Monday, September 29, 2025

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में गांधी जयंती और दशहरा पर्व की धूम

Received From BKM School on 29th September 2025 at 1:48 PM Regarding Festival Celebrating

 स्कूल में छाया रहा ख़ुशी और उत्साह का माहौल 


पंचकूला
:29 सितंबर 2025: (एजुकेशन स्क्रीन डेस्क)::

माहौल में त्योहारों का उत्साह छाया हुआ है। इसी दौरान दशहरा भी आने वाला है और गाँधी जयंती भी। नवरात्र का पावन पर्व भी समापन की तरफ है। इसके बाद दीपावली की धूम भी शुरू हो जाएगी। इसी सबंध में हर तरफ खुशियों और उत्साह का माहौल है।

त्योहारों के इस सीज़न का असर बी के एम विश्वास स्कूल में भी देखने को मिला। स्कूल स्टाफ और बच्चों ने कला, नाटक और गीत संगीत का सहारा लेते हुए बहुत से रंगारंग आयोजन प्रस्तुत किए। बच्चे पूरी तयारी के साथ मंच पर ऐ थे। इनकी प्रस्तुति देखने वाली थी।

विद्यालय में आज दो महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक अवसरों पर प्रस्तुत किया गया। इसी मकसद से दशहरा और गांधी जयंती को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर भारतीय संस्कृति,असत्य पर सत्य की जीत और महात्मा गांधी जी के विचारों को सम्मानित किया।

दशहरा समारोह के दौरान अध्यापिका ने अपने भाषण के दौरान सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों को दशहरा पर्व का महत्व बताया। किंडरगार्टन सैक्शन के नन्हे-मुन्ने बच्चे राम, सीता ,रावण इत्यादि दशहरा से संबंधित पात्रों के पहनावे में आए। इन पात्रों ने इस मंचन के ज़रिए सत्य की असत्य पर जीत और भाईचारे का संदेश दिया जिसे स्कूल में पहुंचे दर्शकों ने बहुत ध्यान से देखा। 

समारोह प्रस्तुति के दौरान झांकी भी बहुत अच्छी बनी। कक्षा अध्यापिका ने उन्हें बताया कि यह त्यौहार  बताता है कि बुराई चाहे जितनी भी शक्तिशाली हो अंत में अच्छाई की ही जीत होती है । हमें भी अपने जीवन में यही आदर्श अपनाना चाहिए।

इसी तरह गांधी जयंती समारोह भी बहुत धूमधाम से मनाया गया। गांधी जयंती के अवसर पर  बापू के योगदान  को बहुत श्रद्धा से याद  किया गया और सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने गायन प्रस्तुति भी की। उन्हें बताया गया कि किस तरह महात्मा गांधी ने अहिंसा को अपनाकर कर देश की स्वतंत्रता में अपना योगदान दिया।

Sunday, September 28, 2025

PEC में आयोजित हुई पिकोसा की एनुअल जनरल मीटिंग

Received on Sunday 28th September 2025 at 05:37 PM Regarding PICOSA  AGM 

 PEC समुदाय को और सशक्त बनाने का संकल्प भी लिया 


चंडीगढ़: 28 सितम्बर 2025: (मीडिया लिंक रविंदर/ /एजुकेशन स्क्रीन डेस्क)::
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (पिकोसा) की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) रविवार, 28 सितम्बर 2025 को पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), चंडीगढ़ में आयोजित की गई। इस अवसर पर पूर्व छात्र, फैकल्टी मेंबर्स और विद्यार्थी एकत्रित हुए और पेक समुदाय को और सशक्त बनाने के संकल्प के साथ एक प्रेरणादायी दिन का हिस्सा बने।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पेक के डीन, एलुमनाई, कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रेलशंस, प्रो. डॉ. राजेश कांडा ने मुख्य अतिथि के रूप में की।

कार्यक्रम की शुरुआत पिकोसा के अध्यक्ष इंजीनियर मनीष गुप्ता के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त किया और संस्थान की प्रगति में उनके महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “हमारे पूर्व छात्र पेक के रियल ब्रांड एंबेसडर हैं, जो इसके मूल्यों को आगे बढ़ाते हैं और आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करते हैं।”

प्रो. डॉ. राजेश कांडा ने पिकोसा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व छात्र संघ संस्थान और अपने स्नातकों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने में सेतु का कार्य करता है। उन्होंने युवाओं को मार्गदर्शन देने, संस्थान की शैक्षणिक एवं व्यावसायिक पहचान बढ़ाने और पूर्व छात्रों को निरंतर सक्रिय बने रहने का आह्वान किया।  

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष इंजीनियर जोरावर सिंह ने वार्षिक वित्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के प्रति पिकोसा  की प्रतिबद्धता दोहराई।

एजीएम का विशेष आकर्षण मेधावी छात्रों का सम्मान रहा, जहां पुरस्कार और छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं। यह न केवल विद्यार्थियों की मेहनत की पहचान थी बल्कि उनके लिए पूर्व छात्र नेटवर्क से मिलने वाले सहयोग का भी प्रतीक रहा।

फोरम में पिकोसा की प्रमुख पहलों, जैसे जनरल एलुमनाई मीट, पर भी चर्चा हुई। सदस्यों ने पूर्व उपलब्धियों पर विचार किया और नए स्नातकों को जोड़ने तथा नेटवर्किंग के अवसर बढ़ाने जैसे नवाचारों पर सुझाव दिए।

कार्यक्रम का समापन पिकोसा के महासचिव इंजीनियर एच.एस. ओबेरॉय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों, पूर्व छात्रों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया तथा आयोजन की सफलता के लिए पूरी टीम की सराहना की।

2025 का एजीएम केवल प्रशासनिक बैठक नहीं बल्कि पेक परिवार की भावना और गर्व का उत्सव साबित हुआ। इसने न केवल पुराने साथियों से पुनर्मिलन का अवसर दिया बल्कि पिकोसा की उस दृष्टि को भी मजबूत किया, जो छात्रों के कल्याण, संस्थान की उन्नति और पेक की शाश्वत विरासत को सहेजने का माध्यम है।