Thursday, April 4, 2013

सीबीएसई की ओर से मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग

04-अप्रैल-2013 19:01 IST
टोल-फ्री नम्‍बरों के जरिये छात्रों को काउंसिलिंग सुविधा
केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मई-जून के दौरान परीक्षा परिणाम घोषित करने के समय 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक हेल्‍प-लाईन शुरू की है। यह हेल्‍प-लाईन प‍रीक्षा संबंधी मानसिक दबाव का सामना करने के लिए छात्रों को मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग प्रदान करेगी। काउंसलिंग सुविधा टोल-फ्री नम्‍बरों पर पूरे देश में उपलब्‍ध होगी। छात्र टोल-फ्री नम्‍बर 1800118004 से संपर्क कर सकते है। परीक्षा संबंधी चिंता और तनाव होने पर छात्र प्रधानाध्‍यापकों या काउंसलरों से बात कर सकते हैं। इसके विषय में हिन्‍दी और अंग्रेजी राष्‍ट्रीय समाचार पत्रों में प्रश्‍नोत्‍तरी, ऑन-लाईन काउंसलिंग और सीबीएसई की वेब-साईट पर दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है। इस वर्ष काउंसलिंग सेवा परीक्षा के दौरान 01 फरवरी को शुरू की गई थी। 
***
वि.कासोटिया/अरूण/सुनील-1719

No comments:

Post a Comment