Monday, December 9, 2013

जीत के परिणाम आते ही छतीसगढ़ में काम तेज़ी से शुरू

 छत्तीसगढ़: प्राचार्यो की बैठक आगामी 13 और 16 दिसंबर को
बैकुण्ठपुर, 09 दिसम्बर 2013: (छत्तीसगढ़ मेल//शिक्षा स्क्रीन): काम के प्रति गंभीर रहने वाले डा रमन  सिंह जीत के इस अवसर पर भी पूरी तरह गंभीर बने हुए हैं। जीत के परिणाम आने पर भी छतीसगढ़ में डा रमन सिंह सरकार पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को नहीं भूली। शिक्षा और अन्य महत्वपूर्व क्षेत्रों की सरगर्मियां और तेज़ कर दी गयी हैं। जिले के बैकुण्ठपुर, सोनहत व खड़गवां विकासखण्ड के सभी शासकीय हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक आगामी 13 दिसंबर को आयोजित की गयी है। यह बैठक बैकुण्ठपुर के शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक  स्कूलों में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। इसी तरह आगामी 16 दिसंबर को मनेन्द्रगढ़ व भरतपुर विकासखण्ड के प्राचार्यो की बैठक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्दालय मनेन्द्रगढ़ में आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया श्री आर.एस.चौहान ने सभी प्राचार्यो से गत वर्ष की उपलब्धियों व आगामी वर्ष की कार्ययोजना के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देष दिए है। इन बैठकों में शिक्षा को और बेहतर बनाने की विचार होगी और साथ ही पिछली कारगुज़ारी की समीक्षा भी की जायेगी। यह सिलसिला उन लोगों के लिए एक सबक है जो जीत के नशे में अपनी ज़िम्मेदारियों को भूल जाते हैं। जीत के परिणाम आते ही छतीसगढ़ में काम तेज़ी से शुरू हो गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह से भी पूर्व काम शुरूआत एक शुभ शगन है। 

Monday, December 2, 2013

इंडस वल्र्ड स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव

Mon, Dec 2, 2013 at 7:36 PM
बच्चों में साफ़ नजऱ आ रहा था कुछ कर दिखाने का जज़बा 
लुधियाना 2 दिसम्बर (शीबा सिंह//रेकटर कथूरिया//शिक्षा स्क्रीन) स्थानीय साऊथ सिटी रोड स्थित राजगढ़ अस्टेट परिसर में इंडस वल्र्ड स्कूल का वार्षिक खेल उत्सव इंडस ओलम्पिकस आयोजित किया गया सर्वप्रथम जिज्ञासा विद्धार्थियों ग्रेड 3.5 ने आकर्षिक मार्च पास्ट निकाला।इस अवसर पर बच्चों में खेल भावना और कुच्छ कर दिखने का जज़बा साफ़ नजऱ आ रहा था बाद में जिज्ञासा और आनंद पीपी 1 और पीपी 2 के विद्यार्थियों ने मिलकर हूला हूप और एरोबिक्स का शानदार प्रदर्शन किया इसके इलावा ग्रेड 1 और 2 के विद्यार्थियों ने जुम्बा नृत्य प्रस्तुत किया।
खेल महोत्सव में इतना उत्साह था कि बच्चों के अभिवाक भी मैदान में कूद पड़े और तीन टाँग दौड़,सूई धागा खेल,ईंटों के खेल और साड़ी बाँध दौड़ में हिस्सा लिया।स्कूल के स्टाफ और अध्यापक वर्ग ने भी दौड़ों में भाग लिया।चरों तरफ तालियों की गूँज थी.। टग आफ वार में खूब फेन देखने को मिला।स्कूल की प्रिंसिपल रमनजीत घुम्मन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और विजेता बच्चों और अभिभावकों को आकर्षक पुरुस्कार दिए.। उन्होंने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार की खेल गति विधियां बच्चों में नए उतसह का संचार करती हैं और बच्चों के शरीर व आत्मा में ज्ञान का विकास होता है।