Wednesday, March 29, 2023

अब प्रोफेसर रेणु चीमा विग पंजाब विश्वविद्यालय की नई कुलपति

प्रविष्टि तिथि: 29 MAR 2023 4:32 PM by PIB Delhi  

कुलपति नियुक्त किया उपराष्ट्रपति ने


चंडीगढ़: 29 मार्च 2023: (पीआईबी//एजुकेशन स्क्रीन)::

प्रोफेसर राज कुमार की तरफ से पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति पद से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुए इस पद पर अब नई नियुक्ति कर दी गई है। उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, जो कि पंजाब विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं, ने आज प्रोफेसर (डॉ.) रेणु चीमा विग को पंजाब विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त किया। वर्तमान में वे डीन ऑफ यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन (डीयूआई) हैं। 

श्री धनखड़ ने पंजाब विश्वविद्यालय अधिनियम- 1947 की धारा 10 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रोफेसर विग की नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए की है।

इससे पहले प्रोफेसर राज कुमार ने पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद 16 जनवरी, 2023 से प्रोफेसर विग कार्यवाहक कुलपति थीं।

इसके बाद माननीय उपराष्ट्रपति ने पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति के पद के लिए नामों की सिफारिश करने के लिए 21 मार्च, 2023 को तीन सदस्यीय खोज-सह-चयन समिति का गठन किया था। इस समिति की रिपोर्ट के अनुसार प्रोफेसर रेणु विग की नियुक्ति की गई।

वर्तमान में उनके सामने कई चुनौतियाँ भी सम्भव हैं जिनसे निपटना नए वी सी के तौर पर उनके लिए बिलकुल भी कठिन न होगा क्यूंकि यूनिवर्सिटी के मामले में प्रेफ़ेसर रेनू बेहद अनुभवी हैं। इस मामले में उनकी कार्यकुशलता की तारीफ अक्सर की जाती है। 

***** एमजी/एमएस/एआर/एचकेपी/वाईबी

निरंतर सामाजिक चेतना और जनहित ब्लॉग मीडिया में योगदान दें। हर दिन, हर हफ्ते, हर महीने या कभी-कभी इस शुभ कार्य के लिए आप जो भी राशि खर्च कर सकते हैं, उसे अवश्य ही खर्च करना चाहिए। आप इसे नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आसानी से कर सकते हैं।

Monday, February 20, 2023

वर्ल्ड इंटरफेथ आयोजन में शामिल हुई प्रमुख शख्सियतें

Monday 20th February 2023 at 12:23 PM

वर्ल्ड इंटरफेथ हारमनी वीक में सहभागिता हेतु शिक्षा मंत्री ने दिए प्रशंसा प्रमाण पत्र दिये


लुधियाना: 20 फरवरी 2023: (एजुकेशन स्क्रीन डेस्क)::

गत एक फरवरी से लेकर पंद्रह फरवरी तक सिटी नीड्स (एन.जी.ओ.) तथा टीम 1699 के सहयोग से यू.एन.ओ. के तत्वावधान में वर्ल्ड इंटरफेथ हारमनी वीक का आयोजन किया गया। सर्व धर्म समानता के सामाजिक मूल्य से ओतप्रोत इस आयोजन में सभी धर्मों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों ने आम जनता के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया।विभिन्न शिक्षण संस्थानों की तरफ से भी कई छात्रों व अध्यापकों ने इस आयोजन में सहभागिता दर्ज की।एक फरवरी2023 को इस आयोजन की शुरुआत रामगढिय़ा गर्ल्स कालेज के आडीटोरियम में की गई।आई.पी.एस मनदीप सिंह (कमिश्नर) तथा आई. ए.एस. सुरभि मलिक (डिप्टी कमिश्नर) लुधियाना गैस्ट आफ आनर के तौर पर उपस्थित रहे। विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि  जिनमें भिक्कु प्रज्ञा बौद्धि थेरो (बौद्ध भिक्षु), सर्बजीत सिंह रेणुका (सिक्ख स्कालर),फादर वर्गीज़ कच्पिल्लै ( प्रतिनिधि,ईसाई धर्म),परमपाल सिंह (यू.एन. स्पीकर), मौलाना उस्मान लुधियानवी (शाही इमाम, मुस्लिम समुदाय) आदि ने सर्व धर्म समानता पर अपने वक्तव्य दिये। प्रताप कालेज आफ एजुकेशन की सहायक शिक्षिका पूनम सपरा, कालेज की बी.एड.कक्षा के भावी शिक्षकों नेहा शर्मा, प्रिया, प्रीति, सृष्टि शर्मा, महक बजाज़ तथा समरीत कौर के साथ इस आयोजन में सम्मिलित हुए। इस समारोह में सफलतापूर्वक मंच संचालन सिटी नीड्स टीम के संयोजक गुरसाहिब सिंह ने किया। रामगढिय़ा गर्ल्स कालेज की मैनेजमेंट की ओर से स.रणजोध सिंह ने सारी उपस्थिति का आभार प्रकट किया। 

वर्ल्ड इंटरफेथ हारमनी वीक के तहत सभी धार्मिक प्रतिनिधियों ने 15 फरवरी तक  अपने अपने धार्मिक स्थलों पर व्यक्तिगत रूप से समाज के लोगों से मिलकर सर्व धर्म समानता का प्रचार प्रसार किया। 12 फरवरी2023को *इंटरफेथ वाक* का आयोजन किया गया। लुधियाना शहर के कुछ स्कूलों और कालेजों के अध्यापक व छात्र इस इंटरफेथ वाक में शामिल हुये।प्रताप कालेज आफ ऐजुकेशन की सात सदस्यीय टीम ने इसमें सक्रियता पूर्वक भाग लिया।

इस आयोजन के समापन समारोह का  भव्य कार्यक्रम एस.सी.डी. गवर्नमेंट कालेज के साहिर आडीटोरियम में किया गया। इस अवसर पर पंजाब के शिक्षा मंत्री  हरजोत सिंह बैंस विशेष रूप से उपस्थित रहे।खचाखच भरे साहिर आडीटोरियम में कई स्कूलों और कालेजों के अध्यापक तथा प्रिंसिपल शिक्षा मंत्री के स्वागत के लिए उपस्थित थे।शिक्षा मंत्री ने इस विशेष आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे कार्यकर्ताओं की  सर्व धर्म समानता के लिये किए जा रहे कार्यों के लिएप्रशंसा की ।उन्होंने गतपंद्रह दिन से इस आयोजन में शामिल हो रहे अध्यापकों को तथा छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।प्रताप कालेज आफ ऐजुकेशन की टीम ने भी सक्रिय सहभागिता के लिये शिक्षा मंत्री के हाथों प्रशंसा के प्रमाणपत्र प्राप्त किए।

कालेज प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर ने इस  वर्ल्ड इंटरफेथ हारमनी वीक के विभिन्न समागमों में भाग लेने वाले कालेज के टीम सदस्यों का उत्साह वर्द्धन करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।कालेज की सहायक शिक्षिका पूनम सपरा ने विश्वास दिलाया कि वह सदा कालेज की तरफ से छात्र छात्राओं को  समाज के प्रति  विभिन्न क्षेत्रों में योगदान हेतु प्रेरित करती रहेगी।

निरंतर सामाजिक चेतना और जनहित ब्लॉग मीडिया में योगदान दें। हर दिन, हर हफ्ते, हर महीने या कभी-कभी इस शुभ कार्य के लिए आप जो भी राशि खर्च कर सकते हैं, उसे अवश्य ही खर्च करना चाहिए। आप इसे नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आसानी से कर सकते हैं।

Friday, January 27, 2023

LIVE : परीक्षा पे चर्चा 2023: PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज़ुबानी परीक्षा के गुर और मंत्र

नई दिल्ली: 27 जनवरी 2023: (पीआईबी//दूरदर्शन//एजुकेशन स्क्रीन ब्यूरो)::

परीक्षा किसी युद्ध से कम नहीं होती। इसमें भाग लेने वाले किसी योद्धा से कम नहीं होते। इन सभी तथ्यों के बावजूद बहुत से लोग परीक्षा के नाम से घबरा जाते हैं। परीक्षा में कम अंक आने पर आत्म हत्याओं की खबरें भी आम बात हो गई हैं। वास्तव में यही परीक्षाएं ज़िंदगी की परीक्षाओं में सफल होने का आधार बताती हैं। इन परीक्षाओं में सफलता के मंत्र और गुरमन्त्र बताने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
अब बहुत ही तेज़ी से सक्रिय हैं। सक्रिय हैं। उनकी बातें गहन मनन के बाद जुबां पर आती हैं। आप भी सुनिए उनके नए विचार विचार दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से।

Prime Minister now addressing and interacting with students as part of the Pariksha Pe Charcha at Tal Katora Stadium, New Delhi

Wednesday, January 25, 2023

वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम

Wednesday 25th January 2023 at 2:42 PM

प्रताप कालेज ने याद दिलाया कि हम भूलेंगे नहीं वोट डालने जाना है 


लुधियाना: 25 जनवरी 2023: (कार्तिका सिंह//एजुकेशन स्क्रीन)::

मतदान दिवस को देश में सबसे बड़े त्यौहार के तौर पर जाना जाता है। इस सबसे बड़े त्यौहार को लेकर एक जागरूकता अभियान ज़ोरों से चल रहा है। इस मौके पर हर वोटर उस महान ऊंचाई पर होता है जब वह अपनी मन पसंद सत्ता चुन सकता है। उस दिन मतदाता के मन की ही चलती है। जिस बदलाव को वह लाना चाहता है उसे लाने के लिए वह अम्न पसंद दाल और व्यक्तियों को चुन कर सत्ता में ला सकता है। प्रताप कालेज आफ एजुकेशन, लुधियाना में 13वें राष्ट्रीय वोटर दिवस के अवसर पर भाषण तथा पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाये गये। कालेज प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर ने नये वोटर बने भावी शिक्षकों को वोट के अधिकार का महत्व बताते हुए हमेशा वोट देने के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं ने भी इस सब को बहुत ही ध्यान से सुना। 

इस मौके पर कालेज की सहायक शिक्षिका श्रीमती पूनम बाला ने कालेज की बी.एड. तथा डी.एल.एड.कक्षाओं के विद्यार्थियों को वोट करके जनता का प्रतिनिधि चुनने के लिए अवश्य वोट देने के लिए मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ  "हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे"दिलाई।इस अवसर पर "मैं भारत हूँ" गीत भी सुनाया गया।कालेज के सहायक शिक्षक प्रदीप सिंह ने भी लोकतंत्र में वोट देने का महत्व बताया। इस तरह मतदाता के अधिकारों और शक्तियों की चर्चा बहुत ही विस्तार से हुई। 

यह सारी चर्चा बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित हुई। तत्पश्चात भाषण तथा पोस्टर मेकिंग मुकाबले का भी आयोजन हुआ जिसमें बहुत ही सुंदर सुंदर पोस्टर बनाए गए। छात्र वर्ग की कलात्मक ऊंचाई भी इन üपोस्टरों के ज़रिए सब के सामने आई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को इनाम दिये गए। अंत में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

निरंतर सामाजिक चेतना और जनहित ब्लॉग मीडिया में योगदान दें। हर दिन, हर हफ्ते, हर महीने या कभी-कभी इस शुभ कार्य के लिए आप जो भी राशि खर्च कर सकते हैं, उसे अवश्य ही खर्च करना चाहिए। आप इसे नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आसानी से कर सकते हैं।