Friday:14th Aug 2020 at 4:21 PM
उत्साह और वैभव से भरे छात्र वर्ग ने प्रस्तुत की कई आइटमें
लुधियाना: 14 अगस्त 2020: (एजुकेशन स्क्रीन ब्यूरो)::
हालांकि इस बार कोरोना के कारण पहले जैसे रंग नहीं हैं लेकिन फिर भी स्वतंत्रता दिवस बीसीएम स्कूल के सभी छात्र छात्राओं के लिए इस बार भी जोशो खरोश और उत्साह ले कर आया। इस बार भी सभी के मन में एक अलग ही तरह का उत्साह था। उमंगों से भरा एक जोश। यह रंगारंग जोश उनके खानपान और लाईफस्टाईल में भी नज़र आया।
बी.सी.एम आर्य स्कूल, ललतों के नन्हें छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उत्साह और वैभव के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किया | इस उपलक्ष्य में नर्सरी और यू के जी के विद्यार्थियों के लिए 'वर्चुअल स्कूल असेंबली' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रार्थना से किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से सम्बंधित भाषण दिए गए साथ ही 'आई लव माई इंडिया' और 'सारे जहाँ से अच्छा' गानों पर डांस किया गया। ' पोटलक पार्टी' विद्यार्थियों के लिए एक और आकर्षण था। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा तीन रंगो के विभिन्न व्यंजन जैसे तिरंगा पिज़्ज़ा, इडली,सलाद , तिरंगी चावल, सतरंगी सैंडविच बनाए गए। अध्यापको द्वारा विद्यार्थियों को भोजन शिष्टाचार से सम्बंधित जानकारी दी गई। अभिभावक अपने बच्चों के प्रदर्शन से बहुत खुश थे। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. परमजीत कौर ने स्वतंत्रता दिवस से सम्बंधित स्कूल सभा को आ आनंदपूर्ण और अद्भूत बनाने के लिए अध्यापकों और अभिभावकों की सराहना की। कुल मिला कर इस बार का स्वतंत्रता दिवस आयोजन भी यादगारी ढंग से मनाया गया। कोरोना के इस दौर में यह किसी करिश्मे से काम नहीं।
No comments:
Post a Comment