Monday, April 4, 2022

प्रकृति के नज़दीक जा कर जाना प्रकृति के रहस्यों को

4th April 2022 at 11:13 AM
 प्रताप कालेज: एक दिवसीय कसौली यात्रा का आयोजन 

लुधियाना
: 4 अप्रैल 2022: (एजुकेशन स्क्रीन डेस्क)::  

शिक्षा के साथ साथ
जीवन और  प्रकृति से परिचय करवाने के प्रयास भी प्रताप कालेज के एजुकेशन स्टाईल का एक अभिन्नं अंग हैं। इसी के अंतर्गत प्रताप कालेज आफ ऐजुकेशन, लुधियाना द्वारा शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियाँ करवा कर भावी शिक्षकों की शैक्षणिक कुशलता का विकास किया जाता है। कोविड 19 के उपरांत इस महाविद्यालय में भी कक्षाओं में विद्यार्थियों का आना शुरू हो गया है।अध्ययन और अध्यापन की प्रक्रिया उबाऊ न बन जाये, इस हेतु सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 
इसी क्रम में बी.एड.के पाठ्यक्रम पर आधारित एक दिवसीय भ्रमण के लिए  कालेज के सहायक शिक्षक प्रदीप सिंह, श्रीमती गगनदीप कौर तथा श्रीमती पूनम बाला के नेतृत्व में बी.एड. व डी.एल.एड. कक्षाओं के विद्यार्थियों का समूह कसौली घूमने गया। पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमण करके सभी छात्रों ने खूब मस्ती की। छात्र छात्राओं ने कसौली की पहाड़ियों के नज़दीक रह कर इनकी ऊंचाई, आदोलता और मज़बूती से बहुत कुछ सीखा। जीवन में अगर मुसीबतों के पहाड़ भी आएं तो उन पर विजय पाना भी सीखा। 
इसी के साथ एक साथ रहना और मिलजुल कर जीवन के हर रंग का आनंद लेना भी इसी यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा। कालेज की इस सह शैक्षणिक गतिविधि को पाठ्यक्रम का एक अनिवार्य अंग  बताते हुए कालेज प्रिंसिपल डा. मनप्रीत कौर ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधि से भावी शिक्षकों में अनुशासन, समय की पाबंदी, आपसी सहयोग व प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ,पर्यावरण की स्वच्छताआदि कई मूल्य विकसित किये जा सकते हैं। प्रकृति के साथ रहते हुए जब प्रकृति के रहस्यों को जानने का प्रयास किया जाता है तो प्रकृति अपने सभी खज़ाने भी ऐसे लोगों के लिए खोल देती है। जो शिक्षा इस तरह की यात्राओं से मिलती है वह केवल पुस्तकीय ज्ञान से नहीं मिलती। इस मकसद में भी यह टूर बहुत ही लाभप्रद रहा। 

No comments:

Post a Comment