Saturday, May 7, 2022

डा.फकीर चंद शुक्ला ने प्रताप कालेज में बताए कारगर नुक्ते

7th May 2022 at 12:46 PM

"डायटरी मैनेजमेंट फार लाइफस्टाइल डिसीज़िज" पर लैक्चर


लुधियाना: 7 मई 2022: (एजुकेशन स्क्रीन ब्यूरो):: 

प्रताप कालेज आफ ऐजुकेशन, लुधियाना में एम.एड.,बी.एड. तथा डी.एल.एड.कक्षाओं के भावी शिक्षकों तथा शिक्षकों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए डाइट के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करने हेतु "डायटरी मैनेजमेंट फार लाइफस्टाइल डिसीज़िज "विषय पर पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना के फूड एंड टैक्नोलॉजी विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा.फकीर चंद शुक्ला जी द्वारा एक्सटेंशन लैक्चर दिया गया।

कालेज प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर तथा एसोसिएट प्रोफेसर डा.बबीता अरोड़ा ने पौधा देते हुए डा. फकीर चंद शुक्ला का प्रताप परिवार की ओर से स्वागत किया। तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती पूनम बाला ने डा.फकीर चंद शुक्ला जी का औपचारिक परिचय देते हुए उन्हें व्याख्यान हेतु मंच पर आमंत्रित किया।

डा. फकीर चंद शुक्ला ने बताया कि वर्तमान समय में खानपान संम्बन्धित गलतियों के कारण लोगों की सेहत बिगड़ रही है।अतः घरेलू खाद्य पदार्थों के सेवन से हम अधिकतर बीमारियों से अपना बचाव कर सकतें हैं।सही मात्रा व सही तरीकों से पानी के सेवन द्वारा भी अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है।उन्होंने कोलेस्ट्रॉल सही रखने, हार्टअटैक से बचने,डाइटिंग करने के सही तरीके आदि पर सही खानपान की ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की।

कालेज प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर ने डा.फकीर चंद शुक्ला जी को प्रताप कालेज आफ ऐजुकेशन में आकर ज्ञानोपयोगी जानकारी सांझा करने के लिए अवार्ड आफ आनर देकर विशेष आभार व्यक्त किया।अंत में सहायक शिक्षिका पूनम बाला ने डा.फकीर चंद शुक्ला जी का अत्यंत  ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान करने के लिए कालेज की ओर से  औपचारिक धन्यवाद किया। 

No comments:

Post a Comment