Received on 10th August 2025 at 17:49 Regarding Yoga Expert Girl Student
ये बच्ची दो साल की थी तब से अपने दादू के साथ योग आसन करती है
घर परिवार के संस्कार अच्छे हों तो बच्चे न सिर्फ अपना बल्कि अपने परिवार और देश का नाम भी रौशन करते हैं। ऐसी ही एक बालिका है तन्वी। तन्वी को बालयकाल से ही सात्विक जीवन और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिली। बालयकाल से लेकर अब तक वह ीनशीन संस्कारों को याद रखे हुए है। जानीमानी लेखिका कृष्णा गोयल की पोती जीवन और शिक्षा के हर क्षेत्र में आगे है।
यह तस्वीर आजकल की ही है। तन्वी, कक्षा नौवीं, भवन विद्यालय सेक्टर 15, पंचकूला की छात्रा है। उसने पंचकूला डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कंपटीशन में अपनी योग क्षमता से सभी को मंत्र मुग्ध कर के हैरान कर दिया। उसने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ही डिस्ट्रिक्ट लेवल पर स्वर्ण पदक जीता। ये बच्ची दो साल की थी तब से अपने दादू के साथ योग आसन करती है।
इस तरह इस बच्ची से हम सभी को प्रेरणा लेनी होगी को बालयकाल की शिक्षा ही नींव के पत्थर का काम करती है। केवल विद्यालय ही नहीं घर परिवार भी इस दिशा में बहुत अभूपूर्व काम करता है।
No comments:
Post a Comment