Friday: 27th December 2019 at 1:25 PM
मैनेजमेंट की ओर से सहायक कर्मचारियों को बांटी गई जैकेट्स
लुधियाना: 27 दिसंबर 2019: (एजूकेशन स्क्रीन ब्यूरो)::
मन्दिरों, गुरुद्धारों और अन्य धार्मिक स्थान पर सोना, चांदी और रूपये पैसे का चढ़ावा चढ़ाने वाले तो बहुत से लोग होंगें लेकिन मानवता के लिए खर्च करने वाले लोग बहुत ही कम। इस तरह के अनमोल लोग अस्पतालों और स्कूलों जैसे संस्थानों पर खर्च करके मानवता की सच्ची सेवा करते हैं। इसी तरह के लोगों में से एक हैं श्री राधे श्याम शर्मा। उन के मन में संवेदना जगी और उन्होंने सर्दी की ठिठुरन को देखते हुए उन लोगों के दर्द और मजबूरी को महसूस जो बढ़ती हुई महंगाई के कारण महंगी हो रही जैकटें नहीं खरीद सकते। बस इसी ख्याल से उन्होंने इस नेक मकसद के लिए अपने धन के सदुपयोग करने का फैसला किया।
जी एम टी पब्लिक स्कूल जालंधर बाइपास लुधियाना में 27 दिसंबर को दिन पर दिन बढ़ती सर्दी से बचने के लिए जी एम टी स्कूल के पेरेंट श्री राधे शाम शर्मा जी पिता चिराग शर्मा कक्षा दसवीं द्वारा प्रशंसनीय कार्य किया गया । उन्होंने अपनी तरफ से सहायक कर्मचारियों को गर्म जैकेट दान की। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती जसबीर कौर बल जी ने स्कूल के हर अवसर पर सहायता करने वाले सहायक कर्मचारियों को सम्मान देते हुए जैकेट्स बांटी एवं नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस केबाद जहां स्कूल के स्टाफ में ख़ुशी है वहीँ आसपास के क्षेत्रों में प्रसन्नता की लहर है। उम्मीद है श्री राधे श्याम शर्मा के इस कदम से अन्य लोगों को भी मिलेगी।
No comments:
Post a Comment