Tuesday : Dec 17, 2019: 3:37 PM
माता गंगा खालसा कालेज मंजी साहिब कोटां में हुई थी प्रतियोगिता
लुधियाना: 17 दिसंबर 2019: (शिक्षा स्क्रीन ब्यूरो)::
लुधियाना के पुराने और जानेमाने कालेजों में से एक है मास्टर कालेज। शिक्षा के साथ साथ संगीत, साहित्य और खेलों में भी छात्राएं अग्रणी रहती हैं। इस बार इस कालेज की छात्राओं ने नाम कमाया है वेट लिफ्टिंग और जूडो की प्रतियोगिताओं में। यह प्रतियोगिताएं हुईं थीं माता गंगा खालसा कालेज, मंजी साहिब, कोटां में।
इन प्रतियोगिताओं में राखी और मोनिका ने जहां 63 किलोग्राम और 69 किलोग्राम के वर्ग में गोल्ड मैडल जीते वहीँ सोनिया ने 90 किलोग्राम के वर्ग में चांदी का मैडल जीता। इसी तरह रमनप्रीत कौर ने 75 किलोग्राम के वर्ग में कांसे का मैडल जीत कर कालेज और अपने परिवार का नाम कमाया। गंगा और सिमरन ने रनरअप ट्राफी जीती और 48 किलोग्राम और 53 किलोग्राम के वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया।
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से आयोजित जूडो मुकाबलों में राजन ने कांसे का तमगा जीत कर कालेज का नाम रौशन किया।
कालेज की प्रिंसिपल डाक्टर किरणदीप कौर, अध्यक्ष सरदार स्वर्ण सिंह और सचिव कंवलजीत सिंह ने फिज़िकल विभाग की मुख्य कवलजीत कौर कोच मिस रजनी (पंजाबी विभाग) के साथ साथ सभी विजेता छात्राओं को इन उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी।
यही खबर अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
MTSM girls won mant prizes in inter college competition
माता गंगा खालसा कालेज मंजी साहिब कोटां में हुई थी प्रतियोगिता
लुधियाना: 17 दिसंबर 2019: (शिक्षा स्क्रीन ब्यूरो)::
लुधियाना के पुराने और जानेमाने कालेजों में से एक है मास्टर कालेज। शिक्षा के साथ साथ संगीत, साहित्य और खेलों में भी छात्राएं अग्रणी रहती हैं। इस बार इस कालेज की छात्राओं ने नाम कमाया है वेट लिफ्टिंग और जूडो की प्रतियोगिताओं में। यह प्रतियोगिताएं हुईं थीं माता गंगा खालसा कालेज, मंजी साहिब, कोटां में।
इन प्रतियोगिताओं में राखी और मोनिका ने जहां 63 किलोग्राम और 69 किलोग्राम के वर्ग में गोल्ड मैडल जीते वहीँ सोनिया ने 90 किलोग्राम के वर्ग में चांदी का मैडल जीता। इसी तरह रमनप्रीत कौर ने 75 किलोग्राम के वर्ग में कांसे का मैडल जीत कर कालेज और अपने परिवार का नाम कमाया। गंगा और सिमरन ने रनरअप ट्राफी जीती और 48 किलोग्राम और 53 किलोग्राम के वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया।
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से आयोजित जूडो मुकाबलों में राजन ने कांसे का तमगा जीत कर कालेज का नाम रौशन किया।
कालेज की प्रिंसिपल डाक्टर किरणदीप कौर, अध्यक्ष सरदार स्वर्ण सिंह और सचिव कंवलजीत सिंह ने फिज़िकल विभाग की मुख्य कवलजीत कौर कोच मिस रजनी (पंजाबी विभाग) के साथ साथ सभी विजेता छात्राओं को इन उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी।
यही खबर अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
MTSM girls won mant prizes in inter college competition
No comments:
Post a Comment