19th March 2021 at 2:45 PM
सीटी यूनिवर्सिटी ने कराया विशेष आयोजन
लुधियाना: 19 मार्च 2021: (कार्तिका सिंह//एजुकेशन स्क्रीन)::
इस इवेंट में सीटी सुर सरताज, इंडियन हैरिटेज डांस (फोल्क डांस), पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, रंगोली मेकिंग, क्बिज, क्ले माडलिंग एंव प्रोजैक्ट डिस्पले आदि कुल 16 प्रतियोगिताएं करवाई गइ। जिनमें गुरू नानाक इंटरनैश्नल स्कूल, बाबा गंढा सिंह सीनियर स्कैंडरी स्कूल, एच. एम. वी कॉन्वेंट स्कूल लुधियाना, एस. डी. एन इंटरनैश्नल स्कूल आदि के छात्रों नें भाग लिया।
सोलो डांस में गुरू नानाक इंटरनैश्नल स्कूल का एकप्रीत सिंह, डिबेट में गुरू नानाक इंटरनैश्नल स्कूल की तनवीर कौर एंव रवनीत कौर, स्टोरी बिलडिंग में अमृत इंडो कनेडियन स्कूल का हर्षित नहरा, डैक्लामेशन में स्नेहा सिंह और फेस पेंटिंग में एच. एम. वी कॉनवेंट सीनियर स्कैंडरी स्कूल बस्ती जोडेवाल के छात्र पहले स्थान पर रहे। विजेताओं को इनाम राशी दी गई।
सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांस्लर डा. हर्ष सदावर्ती ने इस समारोह का मक्सद समझाते हुए कहा कि कोविड-19 की वजह से वेशक ही हम सबको एक बड़ा धक्का लगा है पर हम तब भी हुनर की सराहना करने से पीछे नहीं हटे। वायर्स के संक्रमण से बचने के लिए ऑनलाइन तरीके से सिक्षा एंव कुछ नया सीखने की चाह को •िांदा रखा। इसी के चलते छात्रों में छुपे हुनर को बाहर निकालने के लिए इ-धनक का आयोदन करवाया गया।
सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी व , मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने छात्रों को बधाई दी और उनका मनोबल बढ़ाया।
No comments:
Post a Comment