19th March 2021 at 3:42 PM
वेब डिजाइनिंग और मल्टीमीडिया में भी लोहा मनवाया
लुधियाना: 19 मार्च 2021: (कार्तिका सिंह//एजुकेशन स्क्रीन)::
देवकी देवी जैन मेमोरियल कालेज फॉर वीमेन लुधियाना के उन पुराने है जिन्होंने शिक्षा में कई कई नए नए रेकार्ड कायम किये हैं। इस बार इस कालेज की छात्राओं ने वेब डिज़ाइनिंग और मल्टीमीडिया के क्षेत्र में भी कमाल दिखाया है। गौरतलब कि इस क्षेत्र में लड़कों का दबदबा काफी लम्बे समय से चला आ रहा है। इन्हीं लड़कों ने बड़े हो कर इस दबदबे पुरुषों के वर्चस्व का क्षेत्र बनाया लेकिन अब पुरुषों को चुनौती दे रही हैं कालेज की छात्राएं।
देवकी देवी जैन मेमोरियल कॉलेज फॉर वुमन की छात्राओं ने वेब डिजाइनिंग और मल्टीमीडिया ऐड-ऑन कोर्स में एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा में विश्वविद्यालय में 9 स्थान हासिल किए तथा अच्छा प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया। दिव्यांशी ने 89.5% अंक हासिल करके यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया। कीर्ति वर्मा ने 86.5% अंक हासिल करके विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया, मुस्कान वर्मा ने 86% अंक हासिल करके विश्वविद्यालय में 4 वां स्थान हासिल किया। सिमरनवीर, ज्योति, मोनिका, पुष्पा कुमारी और श्वेता ने विश्वविद्यालय में क्रमशः 6 वां, 7 वां, 8 वां और 9 वां स्थान प्राप्त किया।
श्री सुखदेव राज जैन, कॉलेज प्रबंध समिति के चेयरमैन, श्री नंद कुमार जैन (अध्यक्ष), श्री विपन कुमार जैन (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), श्री बांके बिहारी लाल जैन (उपाध्यक्ष), श्री राजीव जैन (सचिव) , श्री अजय जैन , श्री राकेश जैन (संयुक्त सचिव), श्री धर्म कीर्ति जैन (मैनेजर), श्री अशोक कुमार जैन (कैशियर) और डॉ श्रीमती सरिता बहल, कॉलेज की प्रिंसिपल ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन पर छात्रों को बधाई दी और उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यदि इन लड़कियों को परिवारों ने मौका दिया तो ये लड़कियां बड़ी हो कर कमाल के रेकार्ड को कायम रखेंगी। उल्लेखनीय है की बहुत सी लड़कियों से उनके परिवार शादी होते सभी प्रतिभाओं को विकसित होने से रोक देते हैं। इस तरह लड़कियां निपुण हो कर भी पिछड़ जाती हैं। उम्मीद है ये लड़कियां अपनी सीखी हुई इस कला से परिवार, कालेज, समाज और रौशन करेंगी। याद रखना होगा कि इस क्षेत्र में अच्छी आमदनी वाले रोज़गार के बहुत से मौके हैं।
No comments:
Post a Comment