Monday 20th February 2023 at 12:23 PM
वर्ल्ड इंटरफेथ हारमनी वीक में सहभागिता हेतु शिक्षा मंत्री ने दिए प्रशंसा प्रमाण पत्र दिये
गत एक फरवरी से लेकर पंद्रह फरवरी तक सिटी नीड्स (एन.जी.ओ.) तथा टीम 1699 के सहयोग से यू.एन.ओ. के तत्वावधान में वर्ल्ड इंटरफेथ हारमनी वीक का आयोजन किया गया। सर्व धर्म समानता के सामाजिक मूल्य से ओतप्रोत इस आयोजन में सभी धर्मों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों ने आम जनता के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया।विभिन्न शिक्षण संस्थानों की तरफ से भी कई छात्रों व अध्यापकों ने इस आयोजन में सहभागिता दर्ज की।एक फरवरी2023 को इस आयोजन की शुरुआत रामगढिय़ा गर्ल्स कालेज के आडीटोरियम में की गई।आई.पी.एस मनदीप सिंह (कमिश्नर) तथा आई. ए.एस. सुरभि मलिक (डिप्टी कमिश्नर) लुधियाना गैस्ट आफ आनर के तौर पर उपस्थित रहे। विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि जिनमें भिक्कु प्रज्ञा बौद्धि थेरो (बौद्ध भिक्षु), सर्बजीत सिंह रेणुका (सिक्ख स्कालर),फादर वर्गीज़ कच्पिल्लै ( प्रतिनिधि,ईसाई धर्म),परमपाल सिंह (यू.एन. स्पीकर), मौलाना उस्मान लुधियानवी (शाही इमाम, मुस्लिम समुदाय) आदि ने सर्व धर्म समानता पर अपने वक्तव्य दिये। प्रताप कालेज आफ एजुकेशन की सहायक शिक्षिका पूनम सपरा, कालेज की बी.एड.कक्षा के भावी शिक्षकों नेहा शर्मा, प्रिया, प्रीति, सृष्टि शर्मा, महक बजाज़ तथा समरीत कौर के साथ इस आयोजन में सम्मिलित हुए। इस समारोह में सफलतापूर्वक मंच संचालन सिटी नीड्स टीम के संयोजक गुरसाहिब सिंह ने किया। रामगढिय़ा गर्ल्स कालेज की मैनेजमेंट की ओर से स.रणजोध सिंह ने सारी उपस्थिति का आभार प्रकट किया।
वर्ल्ड इंटरफेथ हारमनी वीक के तहत सभी धार्मिक प्रतिनिधियों ने 15 फरवरी तक अपने अपने धार्मिक स्थलों पर व्यक्तिगत रूप से समाज के लोगों से मिलकर सर्व धर्म समानता का प्रचार प्रसार किया। 12 फरवरी2023को *इंटरफेथ वाक* का आयोजन किया गया। लुधियाना शहर के कुछ स्कूलों और कालेजों के अध्यापक व छात्र इस इंटरफेथ वाक में शामिल हुये।प्रताप कालेज आफ ऐजुकेशन की सात सदस्यीय टीम ने इसमें सक्रियता पूर्वक भाग लिया।
इस आयोजन के समापन समारोह का भव्य कार्यक्रम एस.सी.डी. गवर्नमेंट कालेज के साहिर आडीटोरियम में किया गया। इस अवसर पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस विशेष रूप से उपस्थित रहे।खचाखच भरे साहिर आडीटोरियम में कई स्कूलों और कालेजों के अध्यापक तथा प्रिंसिपल शिक्षा मंत्री के स्वागत के लिए उपस्थित थे।शिक्षा मंत्री ने इस विशेष आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे कार्यकर्ताओं की सर्व धर्म समानता के लिये किए जा रहे कार्यों के लिएप्रशंसा की ।उन्होंने गतपंद्रह दिन से इस आयोजन में शामिल हो रहे अध्यापकों को तथा छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।प्रताप कालेज आफ ऐजुकेशन की टीम ने भी सक्रिय सहभागिता के लिये शिक्षा मंत्री के हाथों प्रशंसा के प्रमाणपत्र प्राप्त किए।
कालेज प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर ने इस वर्ल्ड इंटरफेथ हारमनी वीक के विभिन्न समागमों में भाग लेने वाले कालेज के टीम सदस्यों का उत्साह वर्द्धन करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।कालेज की सहायक शिक्षिका पूनम सपरा ने विश्वास दिलाया कि वह सदा कालेज की तरफ से छात्र छात्राओं को समाज के प्रति विभिन्न क्षेत्रों में योगदान हेतु प्रेरित करती रहेगी।
निरंतर सामाजिक चेतना और जनहित ब्लॉग मीडिया में योगदान दें। हर दिन, हर हफ्ते, हर महीने या कभी-कभी इस शुभ कार्य के लिए आप जो भी राशि खर्च कर सकते हैं, उसे अवश्य ही खर्च करना चाहिए। आप इसे नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आसानी से कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment