Friday, May 3, 2013

जाली प्रमाण पत्र के आधार पर प्रवेश

03-मई-2013 15:29 IST
एमबीबीएस में प्रवेश प्राप्‍त करने के दो मामले सरकार के नोटिस में
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्‍तर में बताया कि 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा के अंतर्गत वर्ष 2010-11 में जाति संबंधी जाली प्रमाण पत्र के आधार पर राजस्‍थान में जयपुर मेडिकल कॉलेज और गुजरात में अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश प्राप्‍त करने के दो मामले सरकार के नोटिस में आए हैं। लेकिन डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया को इस तरह का कोई मामला नहीं मिला है। 

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित शिकायतों को उचित कार्रवाई के लिए संबंधित कॉलेज, राज्‍य सरकार तथा भारतीय चिकित्‍सा परिषद को भेज दिया गया है। 

उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देशों के अनुसार प्रत्‍येक राज्‍य में प्रवेश और फीस ढांचे के निर्धारण से संबंधित समिति है, जो फीस के ढांचे पर तथा प्रवेश प्रक्रिया की निष्‍पक्षता और पारदर्शिता पर नजर रखती है। (PIB)

मीणा/राजगोपाल/तारा – 2200

No comments:

Post a Comment