Friday, January 3, 2020

‘भित्ति चित्र’ प्रतियोगिता में भी डी डी जैन कालेज ने नाम कमाया

Friday:3rd January 2020 at  12:34 PM
73 कॉॅलेजों ने लिया था इस प्रतियोगिता में भाग
लुधियाना: 3 जनवरी 2020: (एजुकेशन स्क्रीन ब्यूरो)::
देवकी देवी जैन मैमोरियल कॉलेज फॉर वूमेन लुधियाना के गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं  ने पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी चंडीगढ़ द्वारा आयोजित ‘ऑप्टीमम यूज ऑफ एनर्जी’ विषय पर आधारित ‘भित्ति  चित्र’ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए सांत्वना पुरुस्कार हासिल किया। राज्य के 73 कॉॅलेजों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा  लिया जिसमें इस कॉलेज की 5 छात्राओं की एक टीम फिज़ा नाज, दिलप्रीत कौर, प्रगति़ दुआ, कीर्ति शर्मा और निशात ने हिस्सा लिया और सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त किया।
    इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सरिता बहल ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि भित्ति चित्र इस तरह के मुद्दों को उजागर करने और जागरूकता पैदा करने का एक अनूठा तरीका है। कला के माध्यम से मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित करने से भित्ति चित्र कलाकारों को अपने कलात्मक कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक बड़ा मंच देता  है।  
    इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधकीय कमेटी के चेयरमैऩ श्री सुखदेव राज जैन जी, प्रधान श्री नंद कुमार जैन जी , सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री विपिन कुमार जैन जी , वाइस प्रेसिडेंट श्री बांके बिहारी जैन ़जी, सचिव श्री राजीव जैन जी, मैनेजर श्री धर्मकीर्ति जैन जी ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की। 

No comments:

Post a Comment