Friday, February 5, 2021

शिक्षित व्यक्ति ही देश के उत्थान में दे सकता है अपना योगदान

CJM प्रीति सुखीजा ने की हैल्पिंग हैंडज़ क्लब की हौंसला अफ़ज़ाई 


लुधियाना
: 5 फरवरी 2021: (कार्तिका सिंह//एजुकेशन स्क्रीन):

विकास के दावे तो अक्सर बहुत से किए जाते हैं लेकिन समाज की वास्तविक स्थितियां परस्थितियां उन दावों के अक्सर बिलकुल विपरीत होती हैं। आज भी समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा अभावों भरी ज़िंदगी जीने के लिए मजबूर नज़र  आता है। ज़िंदगी के हर कदम पर एक जंग लड़ता हुआ यह वर्ग ही हमारी धरती और देश का वह हिस्सा है जिसे हमारे सहयोग की सर्वाधक आवश्यकता है। इस हकीकत के बावजुद ज़िंदगी  की असली जंग लड़ते हुए इन योद्धाओं को हम हर बार भूल जाते हैं। हमें धर्मस्थल भी याद रहते हैं और राजनीतिक मंच भी लेकिन दुःख, दर्द और गमों की आंधियों में भी मुस्कराते हुए इन बहादुर लोगों को हम अक्सर भूल जाते हैं। इस बार फिर हमें इन की याद दिलाई है हैल्पिंग हैन्डज़ क्लब  की सक्रिय टीम ने। गौरतलब है कि यह टीम कई बरसों से रमन गोयल और उनके साथियों की अगवानी में सरगर्म है। कभी फीस  माफ़ी, कभी बुक क्लब, कभी वर्दियां, कभी बूट,  लिए वस्त्र और कभी ज़रूरत की अन्य चीज़ें ज़रूरतमंद छात्रों तक पहुंचाना इस टीम का मुख्य मकसद रहता है। यह टीम कभी गुरुनानक भवन में नज़र आती, कभी पंजाबी भवन में, कभी स्कूलों और कालेजों में, कभी पीएयू के किसान मेलों में और कभी किसी अन्य स्थान पर। 

इस बार का आयोजन हुआ संगळा शिवाला चौंक में जहांइस संगठन का कार्यालय है। समाजसेवी संस्था हेल्पिंग हैंडस क्लब के संगला शिवाला  चौक स्थित श्री शिक्षा केंद्र में विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सीजेएम व सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी श्रीमती प्रीति सुखीजा जी का स्वागत संस्था के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। संस्था के संस्थापक प्रधान रमन गोयल, शशि भूषण गोयल ,सीनियर उप प्रधान सुभाष सूद  मुख्य सचिव एडवोकेट पवन शर्मा , कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता व महिला शाखा की प्रधान इंदु खुराना , उपप्रधान ललिता लाम्बा ने मुख्य अतिथि के साथ ज्योति प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यकम में सीजेएम प्रीति सुखीजा ने सदस्यों को जिला कानूनी सेवाएं व फ्री लीगल एड के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी को इंसाफ मिलना चाहिए और उसके लिए जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की तरफ से मुफ्त वकील मिलने तक की सुविधाएं उपलब्ध है उसके पश्चात उन्होंने संस्था के विद्यार्थियों को कोर्स कंप्लीट होने पर बधाई देते हुए सर्टिफिकेट वितरित किए व उनके मंगल भविष्य की कामना की। सीजीएम प्रीति सुखीजा ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा दी जा रही सेवाएं अत्यंत सराहनीय है और हम हमेशा संस्था के साथ हैं। इस अवसर पर राकेश सिंगला, अवनीश मित्तल, दीपक जैन, जगदीप सिंह मोगैंबो, डॉ वीरेंद्र कुमार , संजय गुप्ता, ज्योति गुप्ता, इमेज गर्ग बृजेश उप्पल, बॉबी शर्मा, प्रवेश मक्कड़, प्रेम कुमार, विजय कपूर, सुगंधी गोयल, रजनी सिंगला, वर्षा शर्मा, राजवंत कौर, आरती सोनी और श्रुति खरबंदा आदि व कई छात्र उपस्थित थे।

आप अगर अभी तक इस संगठन के सम्पर्क में नहीं आये तो देर मत कीजिये। आपके सहयोग से इस संगठन की टीम को और बल  मिलेगा।   

No comments:

Post a Comment