Thursday, February 11, 2021

GCG की छात्रा परिषद का 2019-20 का स्तर समाप्त

Thursday: 11th February 2021: 6:55 PM: WhatsApp

 बढ़िया कारगुज़ारी दिखाने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित 


लुधियाना
: 11 ਫਰਵਰੀ 2021: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):: 

लुधियाना में स्थित लड़कियों के राजकीय कालेज में एक बार फिर अलग अलग कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो।  गौरतलब है कोरोना काल में कोविड-19 के चलते इस तरह के सभी आयोजन बंद हो गए थे। कोरोना की  स्थिति कुछ नियंत्रण में आने के बाद इन आयोजनों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। कालेज की छात्रा परिषद का 2020-21 का स्तर समाप्त होने को आया तो इसे यादगारी बनाने के लिए एक  सादा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कालेज के जन प्रशासन की छात्रा कौंसिल में सक्रिय छात्राओं को सम्मनित भी किया गया। इस अवसर पर कालेज की प्रिंसिपल डाक्टर सुखविंदर कौर, जन प्रशासन विभाग की प्रमुख प्रोफेसर बलजीत कौर और प्रोफेसर शर्मा भी मौजूद रहे। परिषद की सदस्य छात्राएं मुस्कान जैन, तानिया, सुप्रीत आनंद, अलीशा छाबड़ा और अश्मीत कौर को उनकी सेवाओं के लिए ट्राफियां और प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया। 

इस सफल कार्यक्रम के अवसर पर कालेज की प्रिंसिपल डाक्टर सुखविंदर  कौर ने छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और कहा कि छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेते रहना चाहिए। इसी से उनकी शख्सियत में हर तरह से विकास होगा। प्रोफेसर बलजीत कौर और प्रोफेसर दिनेश शारदा ने भी छात्राओं की हौंसला अफ़ज़ाई की।

No comments:

Post a Comment