Saturday, July 16, 2022

सीजीसी लांडरा में श्री अखंड पाठ साहिब के साथ नया शुभारंभ

Saturday 16th July 2022 at 3:43 PM

 22वें शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर लिया गुरु का आशीर्वाद 


लांडरां
: (मोहाली): 16 जुलाई 2022: (गुरजीत बिल्ला//एजुकेशन स्क्रीन)::

हर साल की तरह इस बार भी चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज (सीजीसी) लांडरा में 22वें शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कैंपस में तीन दिवसीय अखंड पाठ के साथ की। सीजीसी  परिवार जिसमें मैनेजमेंट, फैक्लटी और छात्र इस पवित्र समारोह में उपस्थित हुए और उन्होंने 2022 के नए सत्र के लिए परमात्मा से आशर्वाद पाने के लिए प्रार्थना की। आज श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग डाला गया और उसके उपरांत कीर्तन तथा गुरु के लंगर का आयोजन किया गया।

इस पवित्र समारोह के संपन्न होने के बाद, सीजीसी लांडरां के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू तथा प्रेसिडेंट राशपाल सिंह धालीवाल, ने छात्रों और फैकल्टी को संबोधित करते हुए  उनके प्रयासों और मेहनत के लिए बधाई दी और उनकी सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने सीजीसी लांडरा को अपने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए एनबीए मान्यता प्राप्त करने तथा एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में 139 वां अखिल भारतीय स्थान प्राप्त करने, जो पिछले साल की एनआईआरएफ रैंकिंग से आठ अंकों का सुधार है, के लिए भी शुभकामनाएं दी।  उन्होंने उन्हें सीजीसी लांडरां की 21 साल की शानदार विरासत को मजबूत करने के लिए अपना योगदान बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया जिसमें अगले साल देश के शीर्ष सौ शिक्षा संस्थानों की लीग में सीजीसी को शामिल करने की दिशा में काम करना सबसे शीर्ष लक्ष्य हो।

मनिपुर, आसाम, आन्ध्राप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, छत्तिसगढ़, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश ओर अन्य 15 से अधिक भारतीय राज्यों के छात्रों ने चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज (सीजीसी) लांडरा से पढ़ाई करने के लिए नए शैक्षणिक सत्र 2022 में  दाखिला लिया है। उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा संस्थान के रुप में सीजीसी लांडरा की विश्वासनीयता को मज़बूत करते हुए देशभर से आए छात्रों के नए बैच इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, बायोटैक्नोलोजी, होटल मैनेजमेंट एवं अन्य कई कोर्सेज में पढ़ाई कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment