Monday, September 5, 2022

शिक्षक दिवस पर हुआ कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन

 5th September 2022 at 07:24 PM
SDP सी.से.स्कूल बस्ती जोधेवाल में भी गुरु सम्मान की प्रेरणा दी गई 
लुधियाना: 5 सितंबर 2022: (संजय//एजुकेशन स्क्रीन)::

पांच सितंबर को मनाया जाना वाला शिक्षक दिवस आज भी भारत में पूरी आस्था के साथ मनाया जाता है। स्कूलों को विद्या के मंदिर की तरह सजाया और पूजा जाता है। अध्यापक को गुरी की तरह सम्मान दिया जाता है। इस तरह का सुखद दृश्य बहुत से स्थानों पर देखने को मिला। 

एस डी पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती जोधेवाल में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल प्रबंधक कमेटी  के प्रधान श्री बलराज भसीन जी के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने चार्ट, कार्ड, कविता और गीतों के माध्यम से अपने अध्यापकों के प्रति आदर भाव व्यक्त किया। 

गौरतलब है कि शिक्षक दिवस भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णा के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। अंइस सब इतिहास के संबंध में विद्यार्थियों को डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जीवन से पूरी तरह परिचित कराया गया। स्कूल  इंचार्ज श्रीमती इंदु खुराना ने भी सभी सहकर्मियों को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्हें गुरु का सम्मान करने का संदेश दिया।  इस तरह यह एक यादगारी अवसर बना रहा। 

No comments:

Post a Comment