Tuesday, September 6, 2022

आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन में मनाया गया शिक्षक दिवस

5th September 2022 at 07:17 PM

शिक्षकों के लिए गीत, कविताएं एवं अपने विचार प्रस्तुत किए गए 


लुधियाना: 5 सितंबर 2022: (संजय//एजुकेशन स्क्रीन)::

आर्य कालेज फॉर गर्ल्ज़ भी लुधियाना के जानेमाने शिक्षा संस्थानों में से एक है। इस शिक्षा संस्थान का प्रभाव पंजबा में तो है ही पूरे उत्तर भारत में महसूस किया जाता है। इस कालेज में भी शिक्षक दिवस पर विशेष आयोजन हुए। शिक्षक के महत्व की चर्चा हुई और उसकी साधना का भी ज़िक्र हुआ। 

इस बार के शिक्षक दिवस पर आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन में आज बड़ी धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों के लिए गीत, कविताएं एवं अपने विचार प्रस्तुत करके इस दिवस को यादगार बना दिया। इन सभी रचनाओं और मंचित की गई आइटमों में एक ख़ास संदेश था। 

कालेज की छात्राओं ने इस दिवस पर यह प्रण लिया कि वे सब शिष्या की भूमिका में अपना उत्तम प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर आर्य कॉलेज प्रबंधकीय समिति की सचिव श्रीमती सतीशा शर्मा ने छात्राओं को शिक्षक दिवस का महत्व समझाते हुए इस दिवस से प्रेरणा लेने को कहा। कालेज प्रिंसिपल डॉ. सूक्ष्म अहलूवालिया ने इस अवसर पर  छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी उत्तम शिक्षा ही हमारे लिए शिक्षक दिवस की सफलता है। कॉलेज इंचार्ज श्रीमती कुमुद चावला ने सभी छात्राओं को भविष्य में बहुत मेहनत करके अपने शिक्षकों का नाम रोशन करने के लिए कहा।

No comments:

Post a Comment