Saturday, December 15, 2012

आदर्श स्‍कूलों की स्‍थापना

नवम्‍बर 2008 में प्रति प्रखंड एक स्‍कूल की दर से देशभर में 6000 आदर्श स्‍कूलों की स्‍थापना के लिए केन्‍द्र प्रायोजित योजना की शुरूआत हुई थी। इसके तहत शैक्षिक रूप से पिछड़े प्रखंडों में राज्‍य/केन्‍्द्र शासित प्रदेश सरकारों के जरिए 3500 स्‍कूलों की स्‍थापना की जानी है और बाकी 2500 स्‍कूलों की स्‍थापना सरकारी-निजी भागीदारी प्रणाली के तहत की जानी है। 

योजना के तहत केंद्र सरकार को 24 राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से 30.11.2012 तक 2973 प्रखंडों में आदर्श स्‍कूल खोलने के प्रस्ताव प्राप्‍त हुए। इनमें से 22 राज्‍यों के 2266 प्रखंडों में स्‍कूल खोले जाने को मंजूरी दे दी गई है। 21 राज्‍यों में 1880 आदर्श स्‍कूलों की स्‍थापना के लिए 2110.10 करोड़ रूपये मंजूर किए गए हैं। 8 राज्‍यो में ऐसे 473 आदर्श स्‍कूल शुरू कर दिए गए हैं। आदर्श स्‍कूल योजना को सरकारी निजी भागीदारी के तहत पूरा करने की प्रकिया भी शुरू हो गई है और इसके लिए निजी भागीदारों के चुनाव के लिए अहर्ता आग्रह के तहत प्रस्‍ताव आए हैं। 
यह जानकारी आज राज्‍यसभा में मानव संसाधन विकास राज्‍यमंत्री डॉ. शशि थरूर ने दी। (PIB) 14-दिसंबर-2012 19:04 IST
***
विजयलक्ष्मी/अनिल/निर्मल—6129

No comments:

Post a Comment