Saturday, December 15, 2012

मुस्‍लिम बहुल क्षेत्रों में कस्‍तूरबा गांधी बालिका विद्यालय

71 मुस्‍लिम बहुल जिलों में 544 केजीबीवी मंजूर किये गये
मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री, डॉ शशि थरूर ने आज राज्‍य सभा में यह सूचित किया कि कस्‍तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) योजना 2004 से प्रचलन में है। केजीबीवी रिहायसी स्‍कूल की पात्रता के लिए 2001 की जनगणना के अनुसार राष्‍ट्रीय औसत से नीचे रही ग्रामीण महिला साक्षरता से संबद्ध जिलों में पहचान किये गये शैक्षिक रूप से पिछडे़ ब्‍लॉक (ईबीबी) पात्र हैं बशर्ते कि‍ उन शैक्षि‍क रूप से पिछडे ब्‍लॉकों में सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय या जनजातीय कार्य मंत्रालय की किसी अन्‍य योजना के तहत लड़कियों के लिए उच्‍च प्राथमिक स्‍तर पर रिहायसी स्‍कूल न हो। 

30.09.2012 की स्थिति के अनुसार 71 मुस्‍लिम बहुल जिलों में 544 केजीबीवी मंजूर किये गये हैं। (PIB)
 14-दिसंबर-2012 19:51 IST


***


वि.कासोटिया/यादराम/रामकिशन-6133

No comments:

Post a Comment