Tuesday, March 19, 2013

अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन

19-मार्च-2013 17:57 IST
उद्घाटन करेंगे 21 मार्च को राष्‍ट्रपति 
भारत में विश्‍वविद्यालयों के भविष्‍य पर चर्चा की जाएगी
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी आगामी 21 मार्च को ‘भारत में विश्‍वविद्यालयों के भविष्‍य : ज्ञान आधारित समाज के लिए उच्‍च शिक्षा क्षेत्र में सुधार के तुलनात्‍मक दृष्टिकोण’ पर अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन ओपी जिंदल ग्‍लोवल यूनिवर्सिटी सोनीपत में करेंगे।

तीन दिन के इस सम्‍मेलन में देश तथा विदेशों के प्रमुख विश्‍वविद्यालयों के कुलपति, प्रमुख और डीन भाग लेंगे। सम्‍मेलन का मुख्‍य उद्देश्‍य दुनियाभर के विश्‍वविद्यालयों की रैंकिंग के संदर्भ में भारतीय विश्‍वविद्यालयों की स्थिति पर व्‍यापक विचार-विमर्श करना है। सम्‍मेलन में विश्‍वविद्यालयों की जिम्‍मेदारियों, प्रबंधन, सार्वजनिक नीति, नीतिगत प्रभाव के लिए ज्ञान का आदान-प्रदान, उच्‍च शिक्षा में उत्‍कृष्‍टता को बढ़ावा देने और विश्‍वविद्यालयों में नेतृत्‍व जैसे अहम मसलों पर भी चर्चा की जाएगी।

वि. कासोटिया/गांधी/दयाशंकर – 1466

No comments:

Post a Comment