मनप्रीत कौर और कुसुम ने भी चमकाया नाम
लुधियाना: 28 मार्च 2013: (शिक्षा स्क्रीन): देवकी देवी जैन कालेज फॉर वूमेन की छात्राओं ने इस बार फिर कमाल कर दिखाई है। एमएससी आईटी पहले सेमेस्टर में इन छात्राओं की कारगुजारी फिर से कई नै उमीदें लेकर आई है। इन छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में पहला व तीसरा स्थान पाया है। बेहद सादगी से रहने वाली इसी कालेज की मेघावी छात्रा जसप्रीत कौर ने फिर कालेज का नाम रोधन किया है। उसने 82.16 प्रतिशत अंक ले कर यूनिवर्सिटी में पहला व मनप्रीत कौर ने 81.66 प्रतिशत अंक ले कर तीसरा स्थान पाया है। इसी कालेज की छात्रा कुसुम ने 77.5 प्रतिशत अंक ले कर कालेज में तीसरा स्थान पाया है। कालेज की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन हीरा लाल जैन, प्रेसीडेंट केदार नाथ जैन, शांति स्वरूप जैन, राज कुमार जैन, बिपिन जैन, सुरिंदर कुमार व कार्यकारिणी प्रिंसिपल पूनम सरीन ने छात्राओं को बधाई दी है। आपको यह खबर खुशखबरी लगी तो आप भी कालेज और छात्रों के लिए कुछ कीजिये न!
लुधियाना: डी डी जैन कालेज की छात्राओं का अच्छा प्रदर्शन
केसीडबल्यू की छात्राओं का भी शानदार प्रदर्शन
लुधियाना: 28 मार्च 2013: (शिक्षा स्क्रीन): देवकी देवी जैन कालेज फॉर वूमेन की छात्राओं ने इस बार फिर कमाल कर दिखाई है। एमएससी आईटी पहले सेमेस्टर में इन छात्राओं की कारगुजारी फिर से कई नै उमीदें लेकर आई है। इन छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में पहला व तीसरा स्थान पाया है। बेहद सादगी से रहने वाली इसी कालेज की मेघावी छात्रा जसप्रीत कौर ने फिर कालेज का नाम रोधन किया है। उसने 82.16 प्रतिशत अंक ले कर यूनिवर्सिटी में पहला व मनप्रीत कौर ने 81.66 प्रतिशत अंक ले कर तीसरा स्थान पाया है। इसी कालेज की छात्रा कुसुम ने 77.5 प्रतिशत अंक ले कर कालेज में तीसरा स्थान पाया है। कालेज की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन हीरा लाल जैन, प्रेसीडेंट केदार नाथ जैन, शांति स्वरूप जैन, राज कुमार जैन, बिपिन जैन, सुरिंदर कुमार व कार्यकारिणी प्रिंसिपल पूनम सरीन ने छात्राओं को बधाई दी है। आपको यह खबर खुशखबरी लगी तो आप भी कालेज और छात्रों के लिए कुछ कीजिये न!
लुधियाना: डी डी जैन कालेज की छात्राओं का अच्छा प्रदर्शन
केसीडबल्यू की छात्राओं का भी शानदार प्रदर्शन
No comments:
Post a Comment