Sunday, August 11, 2013

शिक्षकों को गैर शैक्षिक प्रयोजनों के लिए तैनात नहीं किया जाना चाहिए

11-अगस्त-2013 17:56 IST
राष्ट्रीय ज्ञान आयोग ने की स्पष्ट सिफारिश
रोष व्यक्त करते टीचर (तस्वीर द ट्रिब्यून से साभार
मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. शशि थरूर ने कहा है कि 2009 के राष्ट्रीय शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अनुसार किसी भी शिक्षक को जनगणना, आपदा राहत ड्यूटी अथवा स्थानीय निकायों या राज्य विधान मंडल या संसद के चुनावों से संबंधित ड्यूटी को छोड़ कर किसी अन्य गैर शैक्षिक प्रयोजन के लिए तैनात नहीं किया जा सकता। 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ज्ञान आयोग ने भी सिफारिश की है कि मतदान केंद्रों के प्रबंधन और सर्वेक्षणों आदि के लिए आंकड़े एकत्र करने जैसे अनेक प्रकार के गैर शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों को तैनात करने से शिक्षण के लिए समय में कटौती होती है और शिक्षकों के व्यावसायिक स्तर को कम करके आंका जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों में अन्य श्रेणियों के सरकारी कर्मचारियों को लगाया जा सकता है या इन प्रयोजनों के लिए विशेष रूप से कर्मचारी नियोजित किए जा सकते हैं। शिक्षकों पर ऐसे दायित्वों का बोझ कम किया जाना चाहिए। यह जानकारी मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री शशि थरूर ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी। (पीआईबी)
******
वि. कासोटिया/देवेश/संगीता/राजीव/बेसरा-5430


लुधियाना के कालेज में रही तीज की धूम 

मेहनत, जज्बे और बहादुरी की एक सच्ची कहानी



No comments:

Post a Comment