एमएससी:मनप्रीत कौर ने 81.6 % अंकों के साथ लिया पहला स्थान
लुधियाना: 29 अगस्त 2013: (शिक्षा स्क्रीन): शिक्षा के क्षेत्र में लुधियाना का देवकी देवी जैन मेमोरियल कॉलेज फॉर वूमेन हमेशां गौरवशाली शिक्षा संस्थानों में गिना जाता है। इस बार भी कालेज के परिणामों में यह परम्परा बरकरार रही। इसी कालेज की एमएससी आइटी द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने पंजाब यूनिवर्सिटी के घोषित परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया। कालेज की छात्रा मनप्रीत कौर ने 81.6 प्रतिशत अंकों के साथ पंजाब यूनिवर्सिटी में पहला स्थान प्राप्त किया। इसी तरह इसी कालेज की जसप्रीत ने भी 81.1 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा व मीनू ने 78.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पीयू में दसवां स्थान पाया।
कालेज की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन समाज रत्न हीरा लाल जैन, प्रधान केदार नाथ जैन, वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार जैन, शांति स्वरूप जैन, उपप्रधान शीतल कुमार जैन, सेक्रेट्री विपन जैन, मैनेजर सुरिंदर कुमार जैन व प्रिंसिपल डा.सरिता बहल ने छात्राओं को बधाई दी। गौरतलब है कि इस कालेज से पढने वाली बहुत सी छात्राएं अब बहुत से उच्च पदों पर नियुक्त हैं और कालेज के साथ साथ लुधियाना, पंजाब और देश का नाम रौशन कर रही हैं।
डीडी जैन की जसप्रीत रही यूनिवर्सिटी में अव्वल
लुधियाना: 29 अगस्त 2013: (शिक्षा स्क्रीन): शिक्षा के क्षेत्र में लुधियाना का देवकी देवी जैन मेमोरियल कॉलेज फॉर वूमेन हमेशां गौरवशाली शिक्षा संस्थानों में गिना जाता है। इस बार भी कालेज के परिणामों में यह परम्परा बरकरार रही। इसी कालेज की एमएससी आइटी द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने पंजाब यूनिवर्सिटी के घोषित परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया। कालेज की छात्रा मनप्रीत कौर ने 81.6 प्रतिशत अंकों के साथ पंजाब यूनिवर्सिटी में पहला स्थान प्राप्त किया। इसी तरह इसी कालेज की जसप्रीत ने भी 81.1 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा व मीनू ने 78.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पीयू में दसवां स्थान पाया।
कालेज की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन समाज रत्न हीरा लाल जैन, प्रधान केदार नाथ जैन, वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार जैन, शांति स्वरूप जैन, उपप्रधान शीतल कुमार जैन, सेक्रेट्री विपन जैन, मैनेजर सुरिंदर कुमार जैन व प्रिंसिपल डा.सरिता बहल ने छात्राओं को बधाई दी। गौरतलब है कि इस कालेज से पढने वाली बहुत सी छात्राएं अब बहुत से उच्च पदों पर नियुक्त हैं और कालेज के साथ साथ लुधियाना, पंजाब और देश का नाम रौशन कर रही हैं।
डीडी जैन की जसप्रीत रही यूनिवर्सिटी में अव्वल
No comments:
Post a Comment