Monday, November 14, 2022

अपने अंदर के बच्चे को जिन्दा रखने की प्रेरणा है बाल दिवस

जैन स्कूल में बाल दिवस धूम-धाम से मनाया गया 


लुधियाना: 14 नवंबर 2022: (कार्तिका सिंह//एजुकेशन स्क्रीन):: बाल दिवस नेहरू जी की याद के साथ ही हर बच्चे के मन में एक नयें उत्साह का उदय करता है। ऐसा उत्साह बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी अपने अंदर के बचपने को हमेशा ज़िंदा रखने के लिए प्रेरित करता है। जहाँ एक और ज़िन्दगी की भागदौड़ में 2 पल की फुर्सत के लिए भी वक़्त चुराना पड़ता है, वहां ऐसे दिन हमारे दिल के बच्चे को थोड़ी और शरारतें करने का आग्रह करते हैं।  

कुछ ऐसा ही उत्साह  जैन स्कूल की सुबह की असेंबली में भी देखने को मिला।  जहाँ +1 क्लास के बच्चों ने एक रंगारंग कार्यकर्म पेश किया।  बच्चों में जोश और उत्साह देखने लायक था।  बच्चों ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ-साथ उनके जीवन से सम्बंधित कविताएं, भजन, क्विज़, कहानियां, राजस्थानी एवं पंजाबी डांस इत्यादि पेश किया गया।  'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' पर आधारित नाटक सबके आकर्षण का केंद्र रहा।  

स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मीना गुप्ता जी ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए, उनके प्रस्तुतिकरण पर उनकी सराहना की।  मैनेजिंग कमेटी के प्रधान श्री नन्द कुमार जैन जी ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताते हुए, पूरी लगन और मेहनत के साथ पढाई करने का संदेश दिया। 

इस अवसर पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी के चेयरपर्सन श्री सुखदेव राज जैन, प्रधान श्री नन्द कुमार जैन, सीनियर  उपप्रधान श्री विपन कुमार जैन, उपप्रधान श्री शांति स्वरुप जैन एवं श्री बांके बिहारी लाल जैन, सचिव श्री राजीव जैन, सह-सचिव श्री राकेश कुमार जैन, मैनेजर श्री अरविन्द कुमार जैन, केशियर श्री अशोक जैन,  स्कूल के समस्त स्टाफ मेंबर्स तथा विधार्थी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment