Tuesday: 12th May 2020 at 10:18 AM
प्रिंसिपल डा. परमजीत कौर ने की बच्चों के इस कदम की सराहना
लुधियाना: 12 मई 2020: (कार्तिका सिंह//एजुकेशन स्क्रीन)::
प्रिंसिपल डा. परमजीत कौर ने की बच्चों के इस कदम की सराहना
लुधियाना: 12 मई 2020: (कार्तिका सिंह//एजुकेशन स्क्रीन)::
होश संभालते ही सबसे गहरा ध्यान परिपक्व होता है मां का ध्यान। इस ध्यान की शुरुआत वास्तव में बहुत पहले शुरू हो चुकी होती है। यही ध्यान हमारी आखिरी सांस तक बना भी रहता है। हमारी पूजा अर्चना, धर्म कर्म सब इसी ध्यान का संकेत भी देते हैं। मातृ दिवस के मौके पर बीसीएम स्कूल के बच्चों ने भी मां पर आधारित अपनी मानसिक जागृति अपने चित्रों से दर्शायी।
मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर बीसीएम आर्य स्कूल ललतों के छात्रों ने अपनी माताओं के लिए विशेष पेशकश प्रस्तुत की। सभी माताओं की उनके बच्चों के प्रति प्यार व योगदान की सराहना करते हुए ग्रीटिंग कार्ड, फोटो फ्रेम व मुकुट बनाने जैसी गतिविधियां छात्रों द्वारा आयोजित की गई। अपनी माताओं के प्रति प्रेम व कृतज्ञता को प्रगट करते हुए नन्हे, मुन्हों ने अपनी माताओं की घर के कार्यों में सहायता की तांकि वे भी अपने इस इस विशेष दिवस का आनन्द ले सकें। प्रिंसिपल डा. परमजीत कौर ने बच्चों के इस उत्साहवर्धक कदम की खुले दिल से सराहना की और कहा कि वह नन्हें-मुन्हों के इस प्रेम व कृतज्ञता के कार्यों को देखकर अभिभूत हुए हैं।
No comments:
Post a Comment